शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2014

चाकलेट के दुष्परिणाम


चाकलेट ह्रदयमस्तिष्कमन व बुद्धि पर विपरीत प्रभाव डालता है इसका सेवन कई घातक बीमारियों का कारण है इसमें पाये जानेवाले हानिकारक तत्त्व है :

(
१) कैफीन : व्यक्ति को चाकलेट खाने के अधीन करता है इससे चित्त अधिक विचलित होता है नींद बिगड़ती है सिरदर्द व आँतों के विकार उत्पन्न होते है ह्रदयरक्त-संचरणग्रंथियों से संबंधित तकलीफेंतंत्रिका-विकारअस्थि-भंगुरता (osteoporosis), महिलाओं में प्रसव-संबंधी तकलीफें तथा अन्य रोग होते हैं|

(
२) सीसा ( Lead ) : यह एक अत्यंत हानिकारक खनिज हैजो बोद्धिक विकास रोकता है |इससे बुद्धि -गुणांक ( IQ ) कम होता है ह्रदय की गति में अतिरिक्त वृद्धी होती है |

(
३) थियोब्रोमाइन असामान्य ग्रंथि-वृद्धिअवसादबेचैनीअनिंद्रापाचनतंत्र के रोग और खुजली जैसे कई रोग होते हैं |

(
४) वेसोएक्टिव एमाइन्स मस्तिष्क की रक्तवाहिनियों को प्रसारित कर सिरदर्द कराते हैं |

(
५) सेच्युरेटेड फेट्स व अतिरिक्त शर्करा : कोलेस्ट्राल व ब्लडप्रेशर बढ़ाते हैं ह्रदय की रक्तवाहिनियों को अवरुद्ध कर ह्रदयरोग उत्पन्न करते हैं इनसे मोटापादाँतों के रोग व कील-मुंहासे होते हैं |

(
६) थियोफालीन : पेट की तकलीफें व तंत्रिका-विकार होते हैं |

७) टिरपटोंफेन शुरू में ख़ुशी व स्फूर्ति का एहसास दिलाकर बाद में थकाता है अत:हानिकारक द्रव्यों से युक्त ऐसे चाकलेट का सेवन करने की अपेक्षा स्वास्थ्यबुद्धि व बलवर्धक तुलसी-गोलियों का सेवन करें |
Thanks for: http://www.hariomcare.com/2013/07/blog-post_2319.html

1 टिप्पणी:

  1. म श्री एडम्स केविन, Aiico बीमा ऋण ऋण कम्पनी को एक प्रतिनिधि हुँ तपाईं व्यापार को लागि व्यक्तिगत ऋण चाहिन्छ? तुरुन्तै आफ्नो ऋण स्थानान्तरण दस्तावेज संग अगाडी बढन adams.credi@gmail.com: हामी तपाईं रुचि हो भने यो इमेल मा हामीलाई सम्पर्क, 3% ब्याज दर मा ऋण दिन

    जवाब देंहटाएं